B.E. (Mech) आधुनिक तकनीकी के विश्व में Engineering या Medical जैसी तकनीकी उपाधियाँ अच्छा भविष्य धारण करने के लिये अच्छा विकल्प है। सिकुड़ते रोजगार के अवसर एक Engineer या Doctor के लिये प्रभावहीन होते हैं। यह तथ्य अनेक विद्यार्थियों को Doctor या Engineer बनने के लिये प्रेरित करता है। यह उचित है किंतु इन इच्छाओं की पूर्ति के लिये उपयुक्त योजना एवं उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।
Engineer या Doctor बनने की प्रक्रिया के दौरान छात्र छात्राओं एक कठिन परंतु संभव प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। जिसमें उत्तीर्ण होकर वे विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित Engineering या Medical की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर मानव सेवा करते है। यह एक चुनौति पूर्ण पाठ्यक्रम है।
इन महाविद्यालयों में सीटें सीमित हैं एवं प्रवेश परीक्षा कठिन है। ये प्रवेश परीक्षाएँ अकादमी परीक्षाओं से सर्वथा भिन्न होती है।